BA Semester-2 - History - History of Medival India 1206-1757 AD - Hindi book by - Saral Prshnottar Group - बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई. - सरल प्रश्नोत्तर समूह
लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.

बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2720
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. निम्नलिखित में से वह प्रसिद्ध फारसी चित्रकार कौन था जो हुमायूँ के साथ भारत आया था ?
(a) सैयद अली हमदानी
(b) सैयद अली तबरेजी
(c) मीर मुहम्मद हमदानी
(d) मुहम्मद मुराद

2. बाबर की दिल्ली विजय के समय किसकी चित्रशैली तात्कालिक प्रेरणा देने वाली थी ?
(a) मंसूर
(b) सैय्यद अली
(c) बिहजाद
(d) मिस्कीन

3. निम्नलिखित में से किस एक की राजसभा में प्रख्यात चित्रकार ख्वाजा अब्दुस्समद को प्रश्रय मिला था।
(a) बाबर
(b) शेरशाह
(c) अकबर
(d) शाहजहाँ

4. विख्यात पुस्तक हम्जानामा, जो अकबर के आदेशानुसार अभूतपूर्व रूप से पटल पर चित्रित की गई थी, मूल रूप से किस भाषा में लिखी गई थी।
(a) अरबी
(b) चगताई तुर्की
(c) फारसी
(d) आटोमन तुर्की

5. जहाँगीर के शासनकाल में नादिर-उल-अस्त्र की उपाधि दी गई थी।
(a) मीर सैय्यद अली
(b) अब्दुस्समद
(c) अबुल हसन
(d) उस्ताद मंसूर

6. निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में प्रभा मंडल मुगल रूप चित्रकारी का विशेष लक्षण बना।
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

7. दास्तान-ए-अमीर हम्जा की हस्तलिपि पर किसने चित्रांकन किया ?
(a) शीराज का अब्दुस्समद
(b) फारुख कलमाक
(c) तबरेज का मीर सैय्यद अली
(d) मिस्कीन

8. निम्नलिखित में कौन मुगल चित्रकला की विशेषता नहीं थी ?
(a) धार्मिक दृश्य
(b) दरबारी तथा सांस्कृतिक दृश्य
(c) युद्ध के दृश्य
(d) पौराणिक कथायें

9. रूपचित्र (पोट्रेट पेन्टिंग) किसके काल में विकसित हुई
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

10. मैं किसी चित्रकार की पेंटिंग (चित्र) देखकर यह बता सकता हूँ कि किस चित्रकार ने चित्र का कौन-सा भाग बनाया है?” यह कथन किसका है-
(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) हुमायूँ
(d) जहाँगीर

11. भित्ति चित्रकारी की शुरुआत किसके समय में हुई।
(a) अकबर
(b) हुमायूँ
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ-

12. चित्रकला की शैली, जो स्वतंत्र रुपेण मुगल काल में विकसित हुई थी।
(a) राजपूत शैली
(b) बीजापुर शैला
(c) कांगड़ा शैली
(d) गोलकुण्डा शैली

13. अकबर के दरबार में महानतम चित्रकारों में से एक जिसे बादशाह ने टकसाल का अधिकारी नियुक्त किया, कौन था? .
(a) बसावन
(b) केशव
(c) मुकुन्द
(d) दसवन्त

14. निम्न चित्रकारों में से किसको मुल्तान में दीवान के पद पर नियुक्त किया गया था ?
(a) अब्दुस्समद
(b) अबुल हसन
(c) मीर सैय्यद अली
(d) दसवंत

15. निम्न मुगल चित्रकारों में कौन यूरोपीय शैली का विशेषज्ञ था
(a) साँवला
(b) मिस्कीन
(c) वसावन
(d) दसवन्त

16. अधोलिखित में से किसे मुगल शैली का संस्थापक माना जाता है ?
(a) बिहजाद तथा मीर हाशिम
(b) अब्दुस्समद तथा मीर सैय्यद अली
(c) मंसूर तथा अबुल हसन
(d) दसवन्त तथा बसावन

17. निम्नलिखित चित्रकारों में से किसने जहाँगीर के आदेश पर अपना उत्कृष्ट आकृति चित्र तैयार किया था?
(a) दौलत
(b) मोहम्मद नासिर
(c) मंसूर
(d) मुराद

18. मुगलकाल के किस चित्रकार को पूर्व का राफेल कहा जाता है।
(a) जहाँगीर
(b) बसावन
(c) बिहजाद
(d) ख्वाजा अब्दुस्समद

19. बसौली क्या है?
(a) स्थापत्य की पुस्तक
(b) एक प्रकार की चित्रकला
(c) संगीत का एक घराना
(d) काव्य का एक प्रकार

20. चित्रकारी में कोटा शैली का महान आश्रयदाता कौन था ?
(a) बलवन्त सिंह
(b) गोवर्धन सिंह
(c) सावन्त सिंह
(d) उमेद सिंह

21. चारमीनार स्थित है।
(a) अहमदाबाद में
(b) इलाहाबाद- में
(c) हैदराबाद में
(d) रामपुर में

22. लखनऊ स्थित बड़ा इमामबाड़ा का मुख्य स्थापत्यकार कौन था ?
(a) किफायतउल्ला
(b) रहमतउल्ला
(c) इब्राहिम
(d) उस्ताद ईसा

23. मुगलों के समय हुए स्थापत्य शैली में परिवर्तन कहलाता है ?
(a) हिन्दू इस्लामिक शैली
(b) गोथिक शैली
(c) इस्लामिक शैली
(d) फारसी शैली

24. निम्नलिखित में से किसके सम्मान में शाहजहाँ ने आगरा किले की मोती मस्जिद का निर्माण करवाया था?
(a) जहाँगीर
(b) जहाँआरा
(c) मुमताजमहल
(d) रोशनआरा

25. निम्न में से एक भवन फतेहपुर सीकरी में स्थित नहीं है।
(a) बुलन्द दरवाजा
(b) अनूप तालाब
(c) किला - ए - कुहना मस्जिद
(d) पंचमहल

26. बाबर ने भारत में प्रचलित किया।
(a) फारसी चित्रकला
(b) राजदरबारी कविता
(c) चौखाने वाला उद्यान
(d) ढालू दीवारों वाले भवन

27. मुगल काल में अकबर के समय में भारत में निर्मित सबसे बड़ा पुल हैं।
(a) दिल्ली (बड़ा पुल) में
(b) जौनपुर में
(c) जजऊ में
(d) नूरपुर में

28. नूरे अफशान नामक बाग किसने लगवाया था ?
(a) बाबर
(b) शेरशाह
(c) शुजाउद्दौला
(d) मुहम्मद तुगलक

29. निम्न में से कौन सा मुगल शासक इमारतों के निर्माण में रुचि रखता था।
(a) अकबर
(b) हुमायूँ
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

30. शालीमार बाग का निर्माण करवाया था।
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) हुमायूँ
(d) बाबर

31. अंडाकार गुम्बद निम्न शासक के काल की स्थापत्य कला का विशिष्ट लक्षण है।
(a) हुमायूँ
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ

32. मुगलकालीन बाग व उद्यान भारतीयों की एक प्रमुख देन है, यह कथन किसका है?
(a) यदुनाथ सरकार
(b) जगदेव चरण सरकार
(c) हेवेल
(d) बी०ए० स्मिथ

33. मुगलकालीन किस भवन को पर्सी ब्राउन स्थापत्य कला का मोती कहता है
(a) तुर्की सुल्ताना का महल
(b) खास महल
(c) मरियम महल
(d) बीरबल महल

34. दिल्ली के पुराने किले के अंदर किला ए कुहना नामक मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) अकबर
(b) शेरशाह
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ

35. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-I             सूची-II
A. अकारिजा        1. शीरी कलम
B. उस्ताद मंसूर     2. नादिर-उल-जमाँ
C. अब्दुस्स समद     3. नादिर - उल - अस्र
D. मियां तानसेन     4. अकबर
कूट :
(a) A-2, B-3, C-1, D-4
(b) A-3, B-2, C-1, D-4
(c) A-2, B-3, C-4, D-1
(d) A-3, B-2, C-4, D-1

36.निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित है-
मुगल सम्राट         मकबरों का स्थल
A. बाबर         1. काबुल    
B. अकबर         2. फतेहपुर सीकरी
C. जहाँगीर         3. लाहौर
D. बहादुर शाह जफर 4. दिल्ली
कूट :
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 3

37. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-I             सूची-II
(राजवंश के व्यक्ति)     (मकबरों के स्थल ).
A. बाबर        1. लाहौर
B. शाहजादा खुसरो     2. काबुल
C. नूरजहाँ         3. इलाहाबाद
D. राबिया उद्दौरानी     4. औरंगजेब
कूट :
(a) A-2, B-3, C-1, D-4
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-4, B-2, C-3, D-1
(d) A-1, B-4, C-2, D-3

38. कथन (A) अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।
कारण (R) : वह अपनी गुजरात विजय का स्मरणोत्सव मनाना चाहता था।
कूट : (a) (A) और (R) सही है, और (R), (A) की सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है, और (R), (A) की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।

39. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
I. मुगल शैली की चित्रकला की प्रकृति धर्मनिरपेक्ष एवं अभिजात वर्गीय है।
II. मुगल चित्रकारों में भारतीय राष्ट्रीय जीवन का चित्रण किया है।
III. मुगल सम्राट शाहजहाँ ने चित्रकला को हतोत्साहित किया।
उपर्युक्त कथनों में कौन सत्य नहीं है-
(a) I, II और III
(b) I और II
(c) II और III
(d) I और III

40. मुगलकालीन वास्तुकला के अंतर्गत निर्मित वह प्रथम इमारत जो पूर्णरुपेण बेदाग संगमरमर से बनी है।
(a) एत्मादउद्दौला का मकबरा
(b) हुमायूँ का मकबरा
(c) अकबर का मकबरा
(d) ताजमहल

41. मुगलकाल में प्रयुक्त पिवाड्यूरा शब्द का आशय है।
(a) पच्चीकारी
(b) धातु कर्म
(c) रंगसाज
(d) इनमें से कोई नहीं

42. मुगल चित्रकला के विषय में कौन सा कथन सत्य है ?
(a) युद्ध-दृश्य
(b) पशु पक्षी और प्राकृतिक दृश्य
(c) दरबारी चित्रण
(d) उपर्युक्त सभी

43. चित्रकला की मुगल शैली का आरंभ किया—
(a) अकबर ने
(b) हूमायूं ने
(c) जहाँगीर ने
(d) शाहजहाँ ने

44. 'पूर्व का राफेल' किसे कहा जाता है ?
(a) बिहजाद
(b) मंसूर
(c) सैयद अली
(d) आकारिजा

45. दास्तान-ए-अमीर हम्जा' का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया ?
(a) अब्दुस्समद
(b) मंसूर
(c) मीर सैयद अली
(d) अबुल हसन

46. किस चित्रकार ने आत्महत्या कर ली थी ?
(a) दसवन्त
(b) बसावन
(c) मनोहर
(d) लाल मुकुन्द

47. निम्न में से जहाँगीरी चित्रकार थे—
(a) अबुल हसन
(b) आकारिजा
(c) मंसूर
(d) सभी

48. हुमायूँ के समय के चित्रकार कौन थे ?
(a) मीर सैयद अली
(b) अब्दुस्समद
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

49. मुगल काल में हाथी- दाँत पर नक्काशी के लिए कौन नगर प्रसिद्ध नहीं था ?
(a) फतेहपुर सीकरी
(b) आगरा
(c) जयपुर
(d) मथुरा

50. कौन मुगल सम्राट चित्रकला का उच्च कोटि का पारखी था?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) हुमायूँ
(d) शाहजहां

51. चित्रकला शैली में कौन समाहित नहीं है ?
(a) ईरानी
(b) चीनी
(c) भारतीय
(d) बैक्ट्रियाई

52. कौन भारतीय चित्रकला का केन्द्र नहीं था-
(a) गुजरात
(b) बंगाल
(c) राजपूताना
(d) कश्मीर

53. मुगल चिकला के अधिकांश विषय किससे प्रेरित थे?
(a) दरबारी जीवन
(b) प्राकृतिक जीवन
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

54. मीर सैयद अली और ख्वाजा अब्दुस्समद को मुगल दरबार में ईरान से आमंत्रित किया गया। वे किस पुस्तक को चित्रित किए ?
(a) दस्तान-ए-अमीर हम्जा
(b) बाबरनामा
(c) आइन-ए-अकबरी 
(d) मुन्तखब - उल - तवारीख

55. मुगलकाल के दौरान निर्मित किस हिन्दू भवन को मुगल स्थापत्य शैली ने प्रभावित नहीं किया?
(a) मथुरा में गोविन्द देव का मन्दिर
(b) जयपुर में हवा महल
(c) अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर
(d) उज्जैन में महाकाल मन्दिर

56. औरंगजेब के शासनकाल में किस भवन का निर्माण नहीं किया गया ?
(a) दिल्ली में मोती मस्जिद
(b) औरंगाबाद में स्वयं का मकबरा
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

57. प्रसिद्ध मूयर सिंहासन ( तख्ते-ताउस) का निर्माण किया गया ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

58. अकबर के शासनकाल का मुगल चित्रकला का क्या योगदान था ?
(a) व्यक्तिचित्र
(b) प्राकृतिक दृश्य
(c) भित्ति चित्रकला
(d) यूरोपीय चित्रकला

59. यूरोपीय चित्रकला शैली ने मुगल चित्रकला को क्या योगदान दिया ?
(a) भित्ति चित्रकला
(b) सजीव चित्रांकन
(c) अग्रसंक्षेपण की तकनीक
(d) त्रि-आयामी चित्रांकन

60 अकबर ने चित्रकला को प्रदत्त प्रोत्साहन को धार्मिक आधार पर इस दृष्टि से उचित ठहराया कि-
(a) ईश्वर की भाँति चित्रकार भी सृजनकार है
(b) चित्रकार ईश्वर का मसीहा होता है
(c) चित्रकार के पास ईश्वर की अनुभूति का एक विशेष माध्यम होता है
(d) चित्रकार मनुष्य में ईश्वर की प्रतिमूर्ति का सृजन करता है।

61. अकबर के दरबार का प्रसिद्ध चित्रकार नहीं था-
(a) आकारिजा
(b) फारिख बेग
(c) दसवन्त
(d) बसावन

62. अकबर के काल में किस पाण्डुलिपि को चित्रित नहीं किया गया ?
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) अकबरनामा
(d) जफरनामा 

63. जहाँगीर के शासनकाल में कैसे चित्रांकन हुए?
(a) भित्ति चित्र
(b) लघु चित्र
(c) एकल या व्यक्ति चित्र
(d) युद्ध चित्र

64. मानवीय एवं पशु एकल चित्रों का चित्रांकन किया--
(a) आकारिजा
(b) उस्ताद मंसूर
(c) अबुल हसन
(d) बिसन दास

65. जहाँगीर के दरबार का कौन चित्रकार विदेशी नहीं था ?
(a) उस्ताद मंसूर
(b) आकारिजा
(c) अबुल हसन
(d) मुहम्मद नादिर

66. मुगल कला तथा हिमालय की पहाड़ी लोक कला के संयोग से उत्पन्न चित्रकला शैली है-
(a) बसौली शैली
(b) पहाड़ी शैली
(c) राजपूत (कांगड़ा कलम )
(d) जयपुर कलम

67. एक कृशकाय घोड़े के साथ मजनूं को निर्जन क्षेत्र में भटकता हुआ चित्र है-
(a) बसावन
(b) दसवन्त
(c) मंसूर
(d) अबुल हसन

68. अकबर के समय का सर्वोत्कृष्ट चित्रकार था—
(a) दसवन्त
(b) बसावन
(c) महेश
(d) लाल मुकुन्द

69. अकबर के समय का प्रथम अग्रणी चित्रकार था-
(a) दसवन्त
(b) बसावन
(c) महेश
(d) अब्दुस्समद

70. खानदाने तैमूरिया किसकी कृति है ?
(a) बसावन
(b) दसवन्त
(c) मंसूर
(d) आकारिजा

71. तूतीनामा किसकी कृति है ?
(a) मंसूर
(b) बसावन
(c) दसवन्त
(d) आकारिजा

72. रेखांकन, रंगों के प्रयोग, छवि चित्रकारी तथा भू-दृश्यों के चित्रण में सिद्धहस्त था-
(a) दसवन्त
(b) बसावन
(c) अबुल हसन
(d) मंसूर

73. किसने रम्जनामा को 'हुमायूँ के मस्तिष्क की उपज' बताया?
(a) कजवीनी
(b) सैयद अली
(c) आकारिजा
(d) महेश

74. किस चित्रकार ने 'बीजापुर के सुल्तान आदिलशाह' का चित्र बनाया ?
(a) फारुख बेग
(b) दौलत
(c) मनोहर
(d) आकारिजा

75. किसने अपने साथी चित्रकारों बिसनदास, गोवर्धन एवं अबुल हसन के साथ स्वयं का एक छवि चित्र बनवाया-
(a) फारूख बेग
(b) दौलद
(c) मनोहर
(d) मंसूर

76. जहाँगीर ने किसे फारस के शाह के दरबार में चित्र बनाने को भेजा
(a) बिसनदास
(b) मनोहर
(c) दौलत
(d) फारुख वेग

77. जहाँगीर के समय सर्वोत्कृष्ट चित्रकार था -
(a) मंसूर
(b) अबुल हसन
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

78. जहाँगीर ने 'नादिर-उल-असर' की उपाधि किसे दी ?
(a) उस्ताद मंसूर
(b) अबुल हसन
(c) मनोहर
(d) दौलत

79. जहाँगीर ने नादिर-उद्- जमां की उपाधि किसे दी ?
(a) मंसूर
(b) अबुल हसन
(c) दौलत
(d) फारुख वेग

80. साइबेरिया का सारस किसकी कृति है ?
(a) मंसूर
(b) अबुल हसन
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

81. 'बंगाल का एक अनोखा पुष्प' किसकी कृति है ?
(a) अबुल हसन
(b) मंसूर
(c) आकारिजा
(d) मनोहर

82. ड्यूटर केंसन्त जॉन पाल द्वितीय ने तस्वीर की नकल बनायी ?
(a) मंसूर
(b) अबुल हसन
(c) आकारिजा
(d) मनोहर

83. तुजुके-जहाँगीरी के मुख पृष्ठ के लिए चित्र बनाया-
(a) अबुल हसन
(b) मंसूर
(c) मनोहर
(d) दौलत

84. "औरंगजेब की आज्ञा से अकबार के मकबरे वाले चित्रों के चूने से पोत दिया गया था।” यह कथन किसका है?
(a) मनूची
(b) बर्नियर
(c) अबुल फजल
(d) फैजी

85. किसका कथन है कि “जहाँगीरी के साथ ही मुगल चित्रकला की वास्तविक आत्मा पतनोन्मुख हो गई। "
(a) पर्सी ब्राउन
(b) मनूची
(c) बर्नियर
(d) बदायूंनी

86. पानीपत के निकट 'काबुली बाग' में 1529 ई0 में मस्जिद बनवायी ?
(a) हूमायूँ
(b) शेरशाह
(c) बाबर
(d) अकबर

87. 'किला-ए-कुहना' नामक मस्जिद का निर्माण करवाया-
(a) बाबर
(b) शेरशाह
(c) हुमायूँ
(d) अकबर

88. हुमायूँ के मकबरे का निर्माण किसने करवाया ?
(a) हाजी बेगम
(b) शाह बेगम
(c) मानबाई
(d) बाबर

89. किस मकबरे को 'ताजमहल का पूर्वगामी' कहा जाता है ?
(a) हुमायूँ का मकबरा
(b) शेरशाह का मकबरा
(c) अकबर का मकबरा
(d) जहाँगीर का मकबरा

90. शेरशाह का मकबरा स्थित है-
(a) लाहौर
(b) सासाराम (बिहार)
(c) काबुल
(d) सिकंदरा

91. अकबर ने फतेहपुर सीकरी को राजधानी कब बनाया ?
(a) 1570-71
(b) 1572
(c) 1580
(d) 1581

92. 'फतेहपुर का गौरव' किस मस्जिद को कहा गया है ?
(a) जामा मस्जिद
(b) अटाला मस्जिद
(c) मोती मस्जिद
(d) कोई नहीं

93. तुर्की सुल्ताना के महल को 'स्थापत्य कला का मोती' किसने कहा है ?
(a) पर्सी ब्राउन
(b) फर्ग्यूसन
(c) अबुल फजल
(d) कोई नहीं

94. “फतेहपुर सीकरी किस महान् व्यक्ति के मस्तिष्क का प्रतिबिम्ब है।” कथन किसका है?
(a) पर्सी ब्राउन
(b) फर्ग्यूसन
(c) फैजी
(d) बदायूँनी

95. अकबर के मकबरे का निर्माण जहाँगीर ने कब करवाया ?
(a) 1613 ई०
(b) 1616 ई0
(c) 1612 ई०
(d) 1610 ई०

96. पहली बार पित्रादुरा का प्रयोग मिलता है—
(a) एतमादुद्दौला का मकबरा
(b) अकबर का मकबरा
(c) जहाँगीर का मकबरा
(d) शेरशाह का मकबरा

97. कश्मीर में शालीमार बाग का निर्माण करवाया था ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

98. किसका काल 'वास्तुकला का स्वर्णयुग' माना जाता है—
(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) औरंगजेब
(d) बाबर

99. आगरे में मोती मस्जिद किसने बनवायी ?
(a) शाहजहाँ
(b) औरंगजेब
(c) जहाँगीर
(d) अकबर

100. दिल्ली के लाल किले का निर्माण करवाया-
(a) शाहजहाँ
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब

101. दिल्ली की मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया ?
(a) औरंगजेब
(b) शाहजहाँ
(c) अकबर
(d) शेरशाह

102. "हमजानामा"...........विषय से सम्बन्धित है :
(a) चित्रकला
(b) स्थापत्यकला
(c) संगीत
(d) दर्शन

103. मुगल चित्रकला की नींव रखी गई थीं :
(a) अकबर द्वारा
(b) हुमायूँ द्वारा
(c) जहाँगीर द्वारा 
(d) शाहजहाँ द्वारा

104. निम्नलिखित संगीत वाद्य यन्त्रों में से किसमें औरंगजेब पारंगत था ?
(a) सितार
(b) पखावज़
(c) वीना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

...पीछे | आगे....

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय -1 तुर्क
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 खिलजी
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 तुगलक वंश
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 लोदी वंश
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 मुगल : बाबर, हूमायूँ, प्रशासन एवं भू-राजस्व व्यवस्था विशेष सन्दर्भ में शेरशाह का अन्तर्मन
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 अकबर से शाहजहाँ : मनसबदारी, राजपूत एवं महाराणा प्रताप के सम्बन्ध व धार्मिक नीति
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 औरंगजेब
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 शिवाजी के अधीन मराठाओं के उदय का संक्षिप्त परिचय
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 मुगलकाल में वास्तु एवं चित्रकला का विकास
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 भारत में सूफीवाद का विकास, भक्ति आन्दोलन एवं उत्तर भारत में सुदृढ़ीकरण
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book